झाबुआ डेस्क। झाबुआ के पूर्व विधायक अपराजित योद्धा स्व. शांतिलाल बिलवाल की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को 12मैच हुए।
जानकारी देते हुए आयोजक देवराज शांतिलाल बिलवाल और उदय बिलवाल ने बताया की आज का पहला मैच स्टार क्लब झाबुआ और जुनून क्लब ए के बीच खेला गया जिसमें स्तर क्लब विजेता, माता लाल बाई क्लब सजेली ओर राधे क्लब गोला बड़ी के बीच हुआ जिसमे सजेली विजेता, मां भवानी क्लब चेनपुरा और पीथमपुर की बीच हुआ जिसमें चेनपुरा विजेता, खेल परिसर झाबुआ और खरदू बड़ी की बीच हुआ जिसमें खेल परिसर विजेता, जुनून क्लब मेघनार बी ओर गोमला के बीच हुआ जिसमें गोमला विजेता, रोटला और मोजीपाड़ा के बीच हुआ जिसमें रोटला विजेता, झिरावड़िया ओर बोचका के बीच हुआ जिसमें झिरावडिया विजेता, आज़ाद क्लब झाबुआ और धामनी रानापुर के बीच हुआ जिसमें आज़ाद क्लब झाबुआ विजेता, बगरंग क्लब कालीदेवी ओर खेल परिसर बि के बीच हुआ जिसमें खेल परिसर विजेता गोमाला ओर माता लाल बाई सजेलि के बीच हुआ जिसमें माता लाल बाई विजेता , झिरिवाड़िया ओर चेनपुरा के बीच हुआ जिसमें चेनपुरा विजेता और आखरी में रोटला और आज़ाद क्लब झाबुआ के बीच मैच हुआ जिसमें आज़ाद क्लब झाबुआ विजेता रहा।
