झाबुआ। आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के ग्राम उन्नई एवं ग्राम काकडकुआ में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल का बीमा करवाये। किसान को बहुत कम प्रीमियम भरना है एवं फसल को जरा सा भी नुकसान होगा ओले पाले या कीडे से तो बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा योजनांतर्गत फसल नुकसानी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। ग्राम संसद का मुख्य उददेश्य यह है कि ग्रामीण गांव के विकास के लिए अच्छी योजना बना पाये, बच्चो को अच्छी शिक्षा दीक्षा मिले, वृद्धजनो को पेंशन मिल जाये। गांव की माता बहनो को उचित इलाज मिल पाये। आपकी खेती से आपको दो गुना फसल कैसे प्राप्त हो पाये इसके लिए ग्राम संसद आयोजित की गई है। ऐसी महिलाएं जिनको बच्चे नहीं है जो नि:सतान है उनका इलाज करने के लिए हर ग्राम पंचायत में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। ऐसी महिलाएॅ अपना नाम ग्राम पंचायत में सचिव को लिखवाये उनका इलाज शासन द्वारा नि:शुल्क करवाया जाएगा।
मै आपसे सुनने के लिए आया हूॅ
ग्राम संसद में आयुक्त जैन ने कहा कि मैं भोपाल से आपकी बात सुनने आया हॅॅू आप बताये कि गॉव में कितने अति महत्वपूर्ण कार्य होना है गॉव के विकास के लिए क्या वार्षिक एवं पंाच वर्षीय कार्ययोजना बनाई गई है। ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा।
रोजगार सहायक को होगा नोटिस जारी
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही करने एवं निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाने के कारण रोजगार सहायक उन्नई को आयुक्त शोभित जैन ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये एवं 10 फरवरी से जारी दिव्यागंजनो के दिव्यांग प्रमाण पत्र रोजगार सहायक द्वारा वितरित नहीं किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी हितग्राहियो को प्रमाण पत्र समक्ष में वितरित किये।
छात्रावास अधीक्षिका को लगाई फटकार
आयुक्त आदिवासी विकास शोभित जैन ने आज अपने झाबुआ जिले के भ्रमण के दोैरान अंग्रेजी माध्यम छात्रावास झाबुआ एवं कन्या छात्रावास झाबुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि भवन में पढाई के पर्याप्त लाइट व्यवस्था नहीं है। छात्राओं ने चर्चा के दौरान बताया कि सुबह नाश्ते में रोज पौहे मिलते है एवं लंच में सब्जी रोटी, दाल रोटी एवं चावल मिलते है। रात को भोजन में दाल रोटी एवं चावल मिलते है। इस पर जैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए छात्रावास अधीक्षिका को फटकार लगाई एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर को सभी छात्रावासो में निर्धारित मीनू अनुसार नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सभी छात्रावास आश्रम की दीवारो पर खाने का मीनू लिखवाने के लिये निर्देशित किया।
Trending
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
Next Post