कम्युनिटी टॉयलेट के नाम पर लाखों की दुकान बनाकर कर रहे हेराफेरी, नई दुकान को पैक कर रहे

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आलीराजपुर जिले चंद्रशेखर आजाद नगर में कम्युनिटी टॉयलेट के नाम लाखों की दुकानें बनाकर हेरा फेरी की जा रही है। एक नई दुकान को बंद करके उसको डब्बा बनाकर पैक कर दिया गया है। कलेक्टर, एसडीएम  और तहसीलदार को जांच कर बंद दुकानें की जांच की जाना चाहिए। 

नजूल और  पीडब्ल्यूडी की शासकीय भूमि के ऊपर नगर पंचायत दुकान बना रही है। पहले नाले के ऊपर दुकान बनाई, अब उसी नाले के दुकान से चिपकाकर पीछे ऊपर फिर अतिक्रमण किया गया है। राजपरिधान व याकूब खत्री, अहुवालिया जैसे व्यापारियों को नई दुकान बिना नीलामी के देकर लाखों के वारे न्यारे किए गए। नगर परिषद अधिकारी व जनप्रतिनिधि के मेल मिलाप से लाखों का सौदा चल रहा है। पुल के ऊपर जो ऑलरेडी दुकानें बनी हुई है उनको लंबी करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुपचुप खेल कर रहे हैं। जबकि खुले तौर पर नीलामी किया  जाना चाहिए थी। नगर के युवा बेरोजगार हे दुकान नीलाम में खरीदने के लिए आज भी कई व्यापारी तैयार है। उधर, दीवार को तोड़कर इसकी खुली नीलामी की जानी चाहिए। एक तरफ से दुकान की ओर इन्होंने दुकान को बड़ी बनाकर और साइड से डब्बा बनाकर पैक कर दिया ताकि अंदर से दुकानदार कभी भी दीवार तोड़ कर  अंदर से उसकी दुकान को लंबी कर ले। इस प्रकार से शासन की जमीन के ऊपर अवैध अतिक्रमण कर लाखों रुपए कमाने का खेल चल रहा है। मामले में नगर पंचायत सीएमओ का कहना है हम कम्युनिटी टॉयलेट बना रहे हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.