राणापुर। राणापुर के रहने वाले पिता मनोहर सोनी व माता ज्योति सोनी की सुपुत्री का विवाह 22 नवम्बर 24 को होने से इस खुशी के अवसर पर शामिल होने के लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, को आमंत्रण हेतु विवाह पत्रिका 16 नवम्बर को डाक द्वारा भेजी गई ।
जिस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा परिवार में इस खुशी में शामिल करने पर माता ज्योति सोनी व पिता मनोहर सोनी एवम पीयूष सोनी की माता सुनीता सोनी व पिता ओमप्रकाश सोनी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नव दंपति बेटी प्रांजलि सोनी व जमाई साब पीयूष सोनी को अनेक बधाई देते हुए दोनो परिवार में खुशियां आये ऐसा आशीर्वाद बधाई संदेश के माध्यम से पत्र भेजा गया । जो आज 3 दिसम्बर 24 को डाक माध्यम से पोस्टमेन गोपाल जोशी द्वारा दिन के 3 बजे दिया गया । मनोहर सोनी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद संदेश भेजेंगे । इस संदेश से दोनो परिवार में खुशि का माहौल बन गया ।
मनोहर सोनी दैनिक भास्कर के राणापुर से पत्रकार, स्वर्णकार समाज के झाबुआ जिले से जिलाध्यक्ष, राणापुर योग समिति अध्यक्ष व पत्रकार संघ सचिव है ।
।।बधाई संदेश।।
सत्यमेव जयते
प्रधान मंत्री
Prime Minister
नई दिल्ली अग्रहायण 05, शक संवत् 1946 26 नवम्बर, 2024
श्रीमती ज्योति सोनी एवं श्री मनोहरलाल जी, आयु. प्रांजली एवं चि. पियुष के विवाह की अनेक बधाई।
दिनांक 22 नवम्बर, 2024 को हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम और परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह शुभ अवसर नव-दम्पति के जीवन और दोनों परिवारों के बीच ढेरों खुशियां लाए।
वर-वधू का दाम्पत्य जीवन सुखमय हो, दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते हुए आगे बढ़ें, स्नेहपूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें, सुख-दुःख के साथी और सफलता के सहभागी बनें, हर्षोल्लास के साथ गृहस्थ जीवन जिएं, इसी कामना के साथ अनेक बधाई और शुभाशीष। मंगलकामनाओं सहित,
आपका, (नरेन्द्र मोदी)
श्री मनोहरलाल 76, सुभाष मार्ग, वार्ड 06/01 जिला- राणापुर मध्य प्रदेश