झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-। गरमी शुरू होते ही विकासखण्ड में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई है। शासन स्तर से क्षेत्र सहित शहर में बिजली कटौती का कोई प्लान नहीं है। बावजूद इसके पल में नियमित बिजली कटौती हो रही है, जिसका प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ रहा है, जबकि जिम्मेदार अफसर मेंटेनेंस और लोड सेटिंग का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं के साथ छलावा कर रहे हैं। शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। घर में बिना कूलर पंखे के लोगों को चैन नहीं मिल रहा है। वहीं गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती बढ़ गई है।
इसके अलावा दोपहर और शाम के वक्त भी हर 10 मिनट में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जा रही है। ऐसे में बिजली पर आश्रित लोगों का कारोबार चौपट हो रहा है, जबकि बिजली कंपनी के अफसर कई बार के नाम पर कटौती बंद नहीं कर रहे हैं। शहर में बिजली सप्लाई की व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। कब बिजली चली जाए इसका कोई निश्चित समय नहीं है। बिजली की इस लुकाछिपी से लोग परेशान हो रहे है। शहरी क्षेत्र में ही कटौती नही हो रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात ओर अधिक खराब है। ग्रामीण क्षैत्रो में घंटो बिजली कटोती की जा रही है।
लोड शेडिंग तो कहीं मेंटेनेंस के नाम पर कटौती
क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर बिजली कंपनी के अफसर अपने अपने हिसाब से बहाने बना रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियो कहना है कि क्षैत्र में कोई कटौती नहीं हो रही है। सिर्फ लाइन मेंटेनेंस के लिए सप्लाई कट की जाती है, जबकि कटौती का कोई प्लान नहीं है और न ही कहीं कोई मेंटेनेंस नही हो रहा है। बिजली कटौती का कोई शेड्यूल निर्धारित नहीं। जिसके कारण सुबह, दोपहर, शाम जब मर्जी चाही बिजली बंद हो जाती है। हर 15 मिनट में दोपहर में रूककर बिजली कटोती की जा रही है।
Trending
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
- पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तेज आवाज में बज रहा डीजे जब्त किया
- जनपद पंचायत ने दिव्यागजनों को उपकरण बांटने के लिए लगाया शिविर
- खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी