कटौती का प्लान नहीं, शहर में काटी जा रही बिजली

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-। गरमी शुरू होते ही विकासखण्ड में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई है। शासन स्तर से क्षेत्र सहित शहर में बिजली कटौती का कोई प्लान नहीं है। बावजूद इसके पल में नियमित बिजली कटौती हो रही है, जिसका प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ रहा है, जबकि जिम्मेदार अफसर मेंटेनेंस और लोड सेटिंग का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं के साथ छलावा कर रहे हैं। शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। घर में बिना कूलर पंखे के लोगों को चैन नहीं मिल रहा है। वहीं गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती बढ़ गई है।
इसके अलावा दोपहर और शाम के वक्त भी हर 10 मिनट में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जा रही है। ऐसे में बिजली पर आश्रित लोगों का कारोबार चौपट हो रहा है, जबकि बिजली कंपनी के अफसर कई बार के नाम पर कटौती बंद नहीं कर रहे हैं। शहर में बिजली सप्लाई की व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। कब बिजली चली जाए इसका कोई निश्चित समय नहीं है। बिजली की इस लुकाछिपी से लोग परेशान हो रहे है। शहरी क्षेत्र में ही कटौती नही हो रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात ओर अधिक खराब है। ग्रामीण क्षैत्रो में घंटो बिजली कटोती की जा रही है।
लोड शेडिंग तो कहीं मेंटेनेंस के नाम पर कटौती
क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर बिजली कंपनी के अफसर अपने अपने हिसाब से बहाने बना रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियो कहना है कि क्षैत्र में कोई कटौती नहीं हो रही है। सिर्फ लाइन मेंटेनेंस के लिए सप्लाई कट की जाती है, जबकि कटौती का कोई प्लान नहीं है और न ही कहीं कोई मेंटेनेंस नही हो रहा है। बिजली कटौती का कोई शेड्यूल निर्धारित नहीं। जिसके कारण सुबह, दोपहर, शाम जब मर्जी चाही बिजली बंद हो जाती है। हर 15 मिनट में दोपहर में रूककर बिजली कटोती की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.