जोबट में परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट नगर में आज भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई. इस मौके पर भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. सर्व समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की और विप्रजनों का स्वागत किया  सुबह शिवालय  मंदिर पर समाज जन एकत्रित हुए. जो शिवालय  प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गणेश मंदिर पहुंची वही नगर के प्रमुख चौराहे पर 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मै अधिक से अधिक मतदान करने के अपील भी की इस दौरान रथों मेंभगवान परशुराम की जीवंत झांकियों का चित्रण किया गया. इस शोभायात्रा में समंजनकी महिला एक ही रंग के  वस्त्र पहने नित्य वह गरबे रमती नजर आई वहीं पुरुषजान भगवान परशुराम के नाम के गमछे पहने नजर आए वहीं छोटे बच्चे   ध्वज लिए हाथों में रथ के आगे चल दिखाई दिए वही प्रमुख चौराहों पर कुछ समाज द्वारा शीतल पेय भी पिलाया गया शोभायात्रा का समापन आगल धर्मशाला पर हुआ जिसके बाद कई धार्मिक कार्यक्रम के साथ प्रतिभाशाली बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया आयोजित कर भगवान परशुराम की आरती के बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Comments are closed.