अवैध रूप से भूसे के पीछे छिपा कर ले जाई जा रही थी शराब पुलिस ने पकड़ी

गौरव कटकानी, कालीदेवी

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना एवम चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधि की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । झाबुआ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कालीदेवी पुलिस ने पिछले 10 दिनों के अंदर अवैध शराब के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्यवाही की है ।

 

कालीदेवी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आइसर वाहन क्रमांक GJ 01 HT 8640 में चने के भूसे के नीचे शराब रखी हुई है उक्त वाहन को माछलिया चौकी पर लगे पुलिस एवम एफ.एस.टी प्वाइंट पर रोक कर तलाशी ली तलाशी लेने पर पुलिस को चने के भूसे के पीछे हेयवार्ड्स 5000 कैन बीयर की पेटी मिली । संबंधित वाहन को कालीदेवी थाने पर लाकर खाली किया तो उसमे कुल 153 पेटी हेयवार्ड्स 5000 बीयर केन की पेटी मिली प्रत्येक पेटी में 24 कैन जिसकी बाजार कीमत लगभग 6,24,240 रुपए और एक आइसर वाहन क्रमांक  GJ 01 HT 8640 कीमत लगभग 8,00,000 रुपए कुल लगभग 14,24,240 रुपयों का माल कालीदेवी पुलिस ने पकड़ा । जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ हो रही कार्यवाही से शराब माफियाओं मैं खलबली मची हुई है । कालीदेवी पुलिस ने पिछले 10 दिनों में अभी तक माउंट 6000 बीयर की कुल 1060 पेटी बीयर जिसकी बाजार कीमत 38,16,000 रूपये , 153 पेटी हेयवार्ड्स 5000 बीयर जिसकी बाजार कीमत 6,24,240 रूपये , 8 पेटी रॉयल स्टैग क्वार्टर की पेटी जिसकी बाजार कीमत 1,15,000 रूपये और 3 आइसर वाहन प्रत्येक वाहन की कीमत 8,00,000 कुल 24,00,000 इस हिसाब से कालीदेवी पुलिस ने कुल 69,55,240 रूपयों का माल जब्त किया । उक्त सराहनीय कार्यवाही में कालीदेवी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा , उप.निरीक्षक लोकेंद्र खेड़े , सहायक उप.निरीक्षक योगेश शुक्ला , प्र.आर योगेंद्र मावी , प्र. आर महेंद्र , प्र.आर. संतोष चौहान , आर. कृष्णा , आर. जितेंद्र हरवाल का सहयोग रहा ।

Comments are closed.