भूपेंद्र नायक, पिटोल
लोकसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ के साथ नगदी एवं आभूषण के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल एवं कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देशानुसार बॉर्डर क्षेत्र चेक पोस्टों से साथ ग्रामीण क्षेत्रों लगी गुजरात एवं महाराष्ट्र और राजस्थान की सीमावर्ती गांवों में जानें वाली सड़कों से गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान गुजरात से आने वाले वाहन ट्रक, बस, कार एवं छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार रात्रि 1 बजे के आसपास इंदौर से राजकोट जाने वाली राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 6432 को पुलिस विभाग एफएसटी और एसएसटी टीम ने इंटीग्रेटेड चेक्स पोस्ट पर चेंकिग की। इस दौरान बस की डिक्की में लावारिस तरीके से रूपयो से भरा थैला एवं चांदी मिली। पुलिस द्वारा बस में सवार प्रत्येक लोगों से पूछा कि की यह पैसा और चांदी किसकी है परंतु किसी ने भी इसका मालिक होने का दवा नहीं किया। तब चैकिंग करने वाली संयुक्त टीम ने झाबुआ वरिष्ठ अधिकारियों को सुचना दी और मौके पर अधिकारियो के समक्ष डिक्की से रूपयो और चांदी से भरे थैले को खोलकर नोटो की गिनती की गई। चांदी को तोलने पर 22 किलो निकली। जिसकी कीमत 17 लाख रुपए आंकी गई है।

Comments are closed.