पुलिस हर थाने पर आयोजित करेगी जनसंवाद कार्यक्रम, जनता की समस्या जानेंगे अधिकारी…

फिरोज खान/आलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में तथा पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री सुधीर सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग के मार्गनिर्देशन में मैदानी जिला इकाईयों के अधीनस्थ थानों में दिनांक 03 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक प्रदेश के सभी थानों में “पुलिस जनसंवाद” आयोजित किया जावेगा, जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि आमंत्रित हैं। “पुलिस जनसंवाद” में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये जायेंगे तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया जायेगा। “पुलिस जनसंवाद” के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी जायेगी।

अलीराजपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03 मार्च 2024 को आयोजित “पुलिस जनसंवाद” निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित होगा-

क्रमांक नाम थाना पुलिस जनसंवाद आयोजित स्थान

1 अलीराजपुर आजाद भवन बस स्टैण्ड अलीराजपुर

2 चांदपुर थाना परिसर चांदपुर

3 सोण्डवा बी.आर.सी. भवन सोण्डवा

4 सोरवा थाना परिसर सोरवा

5 कटिठवाडा जनपद पंचायत भवन कटिठवाडा

6 बखतगढ चौकी परिसर छकतला

7 जोबट बी.ओ.कार्यालय भवन जोबट

8 उदयगढ मांगलिग भवन उदयगढ

9 बोरी राठौर धर्मशाला बोरी

10 आजादनगर टाउन हॉल आजानदगर

11 आम्बुआ पंचायत भवन आंबुआ

12 नानपुर थाना परिसर नानपुर

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि जिला अलीराजपुर के समस्त थानों में दिनांक 03 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे के मध्य आयोजित होनें वाले “पुलिस जनसंवाद” में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के समस्त गणमान्य नागरिक सादर आमंत्रित हैं।

Comments are closed.