सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा कर जीवन सुधारे – नागरसिंह चौहान 

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रदेश शासन तथा केंद्र की सरकार द्वारा गरीबों के लिए मजदूरों तथा कृषकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर सुधारें।

उक्त विचार मध्य प्रदेश के वन पर्यावरण अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने उदयगढ़ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र कालूवाट तथा सूखा आम्बा फलिया में क्रमशः 55.52 लाख तथा 44.81 लाख की लागत से स्वीकृत निष्कर्ष विस्तार तालाब के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 80 हजार मकान जिले में बन चुके हैं। जिनका नाम नहीं आया है उनका नाम सूची में जोड़ा जाकर लाभ दिलाया जाएगा आज विकास की गंगा भाजपा की सरकार बहा रही है क्षेत्र में कपिलधारा कुए बनाए गए तथा स्टाप डैम, तालाब बनाए गए हैं जिससे कृषक गर्मी में भी मक्का जैसी फसल ले रहे हैं पहले हमारे कृषक वर्षा की फसल के बाद फुर्सत में बैठे रहते थे क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन उन कृषकों को निशुल्क दिए जा रहे हैं जिनके पास ढाई एकड़ जमीन है सरकारी संस्थानों में बगैर ब्याज के ऋण दिया जा रहा है अब जमीन की रजिस्ट्री के बाद दो-तीन दिनों में नामांतरण हो जाता है प्रधानमंत्री ने इसके लिए साइबर तहसीलों का गठन किया है।

लाडली बहना योजना, वृद्धा पेंशन, सम्बंल कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री का आभार माना जिन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र जोबट के ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब निर्माण में विशेष रूप से सहयोग किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारा लक्ष्य है हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे मैंने जो भी वादे चुनाव में किए हैं उन्हें पूर्ण करने का प्रयास करूंगी कार्यक्रम  को सांसद प्रतिनिधि युवा नेता विशाल रावत ने भी संबोधित किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम से पूर्व तालाब का भूमि पूजन तथा कुदाली चलाकर अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मकू परवाल, मांगीलाल चौहान, कमरू अजनार, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुवान सिंह रावत, पूर्व जनपद सदस्य एवं युवा नेता इंदरसिंह चौहान, भरत महेश्वरी, राजू भाई, अमान पठान, मुस्तफा बोहरा, सिराज खान, नादान सिंह रावत, कालूवाट सरपंच केकू भाई, सचिन सोमाभाई, निर्माण एजेंसी आर.ई.एस के वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे जिन्होंने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन मनोहर वाणी पी.एस.ओ जनपद अध्यक्ष उदयगढ़ ने तथा आभार भूपेंद्र सिंह रावत ने माना कालूवाट के पहले सेमलाया में भी एक तालाब का भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया।

Comments are closed.