करोड़ों रुपए गबन के आरोपी कमल राठौड़ की गिरफ्तारी को लेकर कठ्ठीवाडा नगर बंद रहा, कांग्रेस नेताओं ने धरना-प्रदर्शन
आलीराजपुर। जिले के कठ्ठीवाडा ब्लॉक के शिक्षा विभाग में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कठ्ठीवाडा द्वारा नगर बंद का आयोजन किया गया, जो पूर्ण रूप से बंद सफल रहा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ ने स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित बिरसा मुंडा स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार सरिता राठी को सोपा। कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा की अगर जिला प्रशासन ने आरोपी को तीन दिन मे गिरफ्तार नहीं ओर इसकी संपत्ति कुर्क नहीं की, तो जिला कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों मे जिला मुख्यालय अलीराजपुर भी बंद किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पारसिंह बारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोहायडा भाई, भरत राजसिंह जादव, संगठन मंत्री अमजद खान, सरपंच नरु चोगड़, सरपंच प्रवीण भाई, सरपंच वीनू भाई, नरसिंह भाई, लेमजी भाई, कमलेश भाई, राजू कनेश सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।
