अगस्त में हुआ था किसान यूनियन का जल सत्याग्रह आंदोलन, अधिकारियों ने दिया था आश्वासन, अब बीत रहा दिसम्बर 

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया पेटलावद मार्ग पर मां भद्रकाली माता मंदिर के समीप सगड़िया मार्ग पर पुल या रपट बनाए जाने को लेकर 14 अगस्त 2023 को किसान यूनियन के साथ किसानों ने शामिल होकर जल सत्याग्रह कर एक आंदोलन किया था । किसान तथा किसान यूनियन को मनाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, एसडीओपी सहित प्रशासन मोके पर पहुँचा था तत्समय किसान यूनियन और किसानों से एसडीएम अनिल राठौर ने संवाद किया था।

14 अगस्त 2023 को किसानों को लिखित पर्ची देते एसडीएम अनिल राठौर

किसान यूनियन ने लिखित में आश्वासन मांगा था तत्समय एसडीएम अनिल राठौर ने डायरी की एक गुलाबी पर्ची पर हस्ताक्षर करके लिखित में दिया था उसमें एसडीएम द्वारा दी गई पर्ची पर लिखा गया था की आज दिनांक 14/8/23 को धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों के द्वारा खेत पर जाने के रास्ते के लिए पुलिया निर्माण हेतु अवगत करवाया गया जिसका इस्टीमेट आज/कल तक शीघ्र ही बनाकर जिले में भेज दिया जाएगा एसडीएम की इस पर्ची के बाद उक्त धरना समाप्त हुवा था ।

यह है वह डायरी की गुलाबी पर्ची जिस पर 14 अगस्त 2023 को एसडीएम अनिल राठौर ने लिखा था की इस्टीमेट आज/कल तक शीघ्र बनाकर जिले में भेज दिया था

प्रशासन की तरफ से सीईओ जनपद पेटलावद के पत्र 5474 क्रमांक दिनांक 14 अगस्त 2023 को एक पत्र प्राकलन बाबद एसडीएम अनिल राठौर के नाम पर दिया गया था इस पत्र में प्राकलन की लागत 55.35 लाख बताई जाकर आवश्यक कार्रवाही के लिए प्रेषित किया था । लेकिन 14 अगस्त को हुई इस कार्रवाही के बाद 21 दिसम्बर तक भी मौके पर पुल निर्माण का कोई काम शुरू होता दिख नही रहा है शोशल मीडिया पर एक किसान ने 1 जनवरी को पुनः धरना करने वाली बात लिखी है उन्होंने शोशल मीडिया पर लिखा कि किसानों को सिर्फ आश्वासन मिला है इस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो फिर होगा धरना प्रदर्शन 1 जनवरी 2024 से जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

14 अगस्त 2023 को सीईओ जनपद पेटलवाद ने एसडीएम को प्राकलन बाबद जारी किया था पत्र

शोशल मीडिया पर डली इस पोस्ट जिसमे 1 जनवरी को धरने की बात कहि जा रही को लेकर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड्ड से बात की तो उनका कहना है कि किसान अगर इस तरह का कोई आंदोलन पुनः करते है तो किसान यूनियन संघ उनके साथ खड़ा रहेगा।