करोड़ों रुपए गबन के आरोपी कमल राठौड़ की गिरफ्तारी को लेकर कठ्ठीवाडा नगर बंद रहा, कांग्रेस नेताओं ने धरना-प्रदर्शन 

May

आलीराजपुर। जिले के कठ्ठीवाडा ब्लॉक के शिक्षा विभाग में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कठ्ठीवाडा द्वारा नगर बंद का आयोजन किया गया, जो पूर्ण रूप से बंद सफल रहा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ ने स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित बिरसा मुंडा स्मारक पर धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार सरिता राठी को सोपा। कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा की अगर जिला प्रशासन ने आरोपी को तीन दिन मे गिरफ्तार नहीं ओर इसकी संपत्ति कुर्क नहीं की, तो जिला कांग्रेस द्वारा आगामी दिनों मे जिला मुख्यालय अलीराजपुर भी बंद किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पारसिंह बारिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोहायडा भाई, भरत राजसिंह जादव, संगठन मंत्री अमजद खान, सरपंच नरु चोगड़, सरपंच प्रवीण भाई, सरपंच वीनू भाई, नरसिंह भाई, लेमजी भाई, कमलेश भाई, राजू कनेश सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।

क्या है ज्ञापन में 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम कट्ठीवाड़ा जिला अलीराजपुर शिक्षा विभाग में इतिहास के सबसे बड़े घोटाले का मास्टर माइंड कमल राठौड़ जिला प्रशासन और सत्ताधीश नेताओं के संरक्षण में आज भी खुलेआम घूमकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा हैं। इस जालसाज आरोपी ने आदिवासी जिले के गरीब बच्चों की शिक्षा राशि को हड़पकर घिनौना अपराध किया हैं। बावजूद इसके इस आरोपी को बचाने के लिए जिले का प्रशासन पुरी कोशिश कर रहा है, ताकी आरोपी को अग्रिम जमानत मिल जाए। शिक्षा विभाग के पवित्र कार्य में 2018 से लेकर 2023 तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कट्ठीवाड़ा में पदस्थ रहे तत्कालीन तीन बीईओ व लेखापाल सहित छह आरोपी इस घोटाले में शामिल हैं। 

इस बहुचर्चित मामले की जांच कोष व लेखा विभाग ने की थी।  कोष व लेखा विभाग ने गत अगस्त माह में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कट्ठीवाड़ा (डीडीओ कोड 4902506054) के खाते से करोड़ों रुपए के भुगतान परिजनों के खातों में किए जाने का मामला दर्ज है। संभागीय संयुक्त संचालक कोष व लेखा के जांच दल ने अप्रैल 2018 से लेकर जुलाई 2023 की समयावधि में 20 करोड़ 47 लाख 12 हजार 727 रुपए की धांधली प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़ ने तत्कालीन अधिकारियों के साथ

मिलकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की राशि अपने रिश्तेदारों सहित अन्य के खाते में डाल दी तथा बाद में इस राशि का गबन कर करोड़ों की संपत्ति अलीराजपुर सहीत अन्य शहरों में खरीद ली हैं। फरार रखे जा रहे आरोपी कमल राठौड़ के पास इस घोटाले से खरीदी हुई सभी संपत्ति प्रशासन की जानकारी में हैं, उन्हें कुर्क करने की कोई कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही हैं, आखिर इतनी मेहरबानी आरोपी कमल के साथ क्यों की जा रही हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले शिक्षा विभाग के घोटाले की ऊपरी स्तर से हुई जांच को पलीता क्यों लगाने पर आ गए हैं। इस घोटाले में शिक्षा विभाग की राशि की बंदरबाट में शमिल सहयोगी खातेदारो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की जा रही हैं। ब्लॉक कांग्रेस इस घोटाले के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ की संपत्ति कुर्क करने के साथ सहयोगी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करता हैं । इस धांधली के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ को जिला प्रशासन शिक्षा विभाग की राशि हड़पने के ईनाम के तौर पर उचित और जरूरी कार्यवाही से बचाने का प्रयास छोड़े। मुख्य अपराधी प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़ के खिलाफ अप्रैल 2018 के पूर्व हुई धांधली की भी जांच की कार्यवाही जिला प्रशासन करें। इसे तत्काल गिरफ्तार करे, इसकी संपत्ति कुर्क करे अन्यथा आगामी दिनों मे जिला मुख्यालय अलीराजपुर भी बंद किया जाएगा।