अलीराजपुर Live के लिऐ ” नानपुर” से जितेंद्र वाणी ” राज” की Exclusive ।
इस पेड़ से गिरकर हुई मौत
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के ” घटवानी” गांव में कल शाम ताड के पेड पर ताडी उतारने चढे एक शख्स की मौत हो गयी । एसडीओपी जोबट आनंदसिंह वास्कले ने बताया कि घटवानी गांव का ” ईडला पिता गुलसिंह ” ( 55 ) ताडी उतारने चढा था मगर संतुलन बिगड जाने से वह गिर पडा ओर तुरंत ही मौके पर उसकी मौत हो गयी । नानपुर पुलिस ने मग॔ कायम कर शव का पोस्टमाट॔म करवाया है ।