सड़क निर्माण एजेन्सियों की कलेक्टर कोर्ट में लगी पेशी
झाबुआ डेस्क। प्रबंधक आईवीआरसीएल प्रालि कंपनीगडवाडी देवझिरी तहसील व झाबुआ इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे 59 फोरलेन सड़क निर्माण कर्ता एवं मेसर्स मेवाडा मेकडम प्रालि महात्मा गांधी मार्ग महू जिला इन्दौर, अनास नदी से मेघनगर नाका झाबुआ उत्कृष्ट सड़क निर्माणकत्र्ता के द्वारा झाबुआ सड़क का निर्माण किया जा रहा है। काफी लंबे समय से कार्य चल रहा है। तथा लंबे समय से सड़क अपूर्ण होने से आमजनको अत्यधिक पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े बड़े गडढ़े होने से आये दिन वाहन दुर्घटना के कारण लोग हताहत हो रहे। इसके चलते निर्माण एजेंसी एवं अनावेदकगणों को आहुत किया जाकर कलेक्टर कोर्ट में जिला दंडाधिकारी अनुराग चौधरी ने समक्ष में 27 फरवरी को सुन कर सुधार कार्य कर पुन: 11 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया था। आदेशानुसार आज पुन: सड़क निर्माण एजेंसियों की कलेक्टर कोर्ट में पेशी लगाकर फोरलेन सड़क निर्माण के संबंध में प्रबंधक आई वी आर सी एल द्वारा कलेक्टर कोर्ट में गलत जानकारी प्रस्तुत करने के कारण जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया है। एवं एम पी आरडीसी को थांदला लिमडी मार्ग की मरम्मत 7 दिवस में करने के लिये आदेशित किया। प्रकरण में आगामी 17 मार्च सुनवाई के लिए नियत की गई है।
Trending
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा
- भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी खट्टाली मंडल कार्यसमिति की घोषणा की
- महाराणा प्रताप जयंती का महोत्सव का आयोजन 11 मई को, असाड़ा राजपूत समाज करेगा आयोजन
- आलीराजपुर जिले के इन 7 चर्चित स्थानों पर गए हैं आप !! इनमें कुछ जगहों पर धार्मिक पर्यटन भी
Next Post