पालकी पर सवार हो हथनेश्वर महादेव ने आम्बुआ भ्रमण किया

0

मयंक विश्वकर्मा आम्बुआ

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज भूत भावन त्रिलोकी भोलेनाथ शंकर हथनेश्वर महादेव को पालकी में सावर कर आम्बुआ कस्बे में बैंड बाजों के साथ सवारी निकाली गई जिसमें बाल शिव भक्त मंडल ने भी छोटी पालकी में सवारी निकली नगर भ्रमण पश्चात शिवालय पर आकर महा आरती की जाकर महाप्रसादी का वितरण किया गया।

          इस वर्ष अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) होने के कारण दो सावन होने से आठ सोमवार रहे दो माह तक शिव भक्तों ने आराधना की आज सावन माह का अंतिम सोमवार होने से शिव भक्तों ने सवारी निकाली हथनेश्वर महादेव प्रांगण से बैंड बाजों के साथ भजनों की धुन पर शिव मस्ती में झूमते भक्तगण बाबा की पालकी लेकर निकले बाल शिव भक्त मंडल ने भी एक छोटी पालकी में भोलेनाथ को बैठाया तथा जुलूस में शामिल होकर सवारी निकाली बाबा की सवारी नगर भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर रात 8:30 बजे भोले बाबा की महा आरती पुजारी शंकर लाल पारीख तथा अन्य भक्तों द्वारा की गई बाल शिव भक्त मंडल के बाल शिव भक्तों ने तथा उपस्थित महिला शिव भक्तों ने मनमोहक भजन कीर्तन किया तत्पश्चात सैकड़ो शिव भक्तों को महाप्रसादी वितरित की गई कार्यक्रम में सनातनी धर्मावलंबियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.