झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना क्षेत्र में सामने आई है। जिसमें एक ससुर ने अपनी हवस मिटाने के लिए अपनी ही बहू के साथ दुष्कर्म कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दे दी। डर के मारे पीडि़ता इधर उधर भागती रही। पिता ने उसे ढूंढा तब जाकर उसने हिम्मत करकर अपनी साथ हुई दास्तान बयां की। मामला सारंगी चौकी के अंतर्गत ग्राम नवापाड़ा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता नरसिं खदेड़ा ने उसकी बहू सीमा (परिवर्तित नाम) के साथ रात में घर में घुसकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया वह आठवी पास है। उसकी शादी चार साल पहले जाति रिवाज से भारत खदेड़ा के साथ की गई थी। 27 फरवरी वह घर पर अकेली थी। उसकी सांस खेरियामाली गई हुई थी। सीमा का पति मालवा मजदूरी करने गया था। रात करीब 12 बज रहे थे। तभी उसके घर का दरवाजा गजा तो उसने कौन है पूछा, तो ससूर गोपाल ने कहा की वह है दरवाजा खोलो। जैसे ही पीडि़ता ने दरवाजा खोला वैसे ही गोपाल ने उससे जबरदस्ती करने लगा। गोपाल ने अपनी हवस मिटाने के लिए अपनी बहू के साथ दुष्कर्म किया। गोपाल ने दुष्कर्म करने के बाद पीडि़ता को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह डर के मारे सुबह घर से भागकर उसकी बुआ कमलीबाई के घर तिलगारा चली गई। तीन दिन बीतने के बाद वह अपने मामा गोरधन के घर रूपापाड़ा आई। यहां उसके पिता उसे ढूंढते हुए आ गए। यहां पीडि़त सीमा ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, तो पिता के होश उड़ गए। इसके बाद पिड़ीता ने पुलिस चौकी सारंगी पहुंचकर आरोपी ससूर गोपाल के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 506 भादवि की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप