झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पत्नि वियोग में एक बार फिर एक पति ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। पिता ने सुबह जब बेटे को देखा तो वह मृत अवस्था में था। इसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम किया। मामला रायपुरिया थाने के अंतर्गत ग्राम पनास का है, दरअसल, मांगूू पिता सडिय़ा गामड़ निवासी पनास के पुत्र पूना गामड़ (25) की शादी महूड़ा खो (चंद्रगढ़) में संता के साथ हुई थी। एक साल बीत गया लेकिन पत्नि संता ससुराल नही आई। वह देपालपुर उसकी बहन के साथ मजदूरी कर रही है। पिता के मांगू के अनुसार सोमवार को पूना वह उसे लेने गये थे लेकिन वह नही आई। इसके बाद वह निराश होकर घर लोट आए। पिता ने बताया रात में पूना खाना खकर सो गया था। वह खेत पर चले गए। पुना घर पर अकेला सो रहा था। तभी उसने आत्महत्या करने का फेसला कर लिया और कीटनाशक दवाई पी ली। जब पिता मांगू खेत से सुबह लोटकर अपने घर आए तो पुना मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके मुंह से दवाई बदबू आ रही थी। इसके बाद मांगू ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।
Trending
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर ने लिया चौकी उमराली का चार्ज
- ऑनलाइन बुलाए थे जूते, बॉक्स खोला तो पुराने जूते निकले
- दुकान पर बैठे बच्चे को गुमराह कर दो युवकों ने शातिराना तरीके से गल्ले से उड़ाए 50 हजार रुपए, पुलिस जुटी जांच में
- महाराणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन
- ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
- पटाखा विक्रेता अपने नियत स्थान से ही पटाखा विक्रय करें – कलेक्टर डॉ बेडेकर
- पुलिस ने दबिश देकर गांजे के पौधे जब्त किए, अन्य फसल के साथ गांजे के पौधे लगाए थे
- पुलिस ने किया फ्लेग मार्च किया, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था देखी
- कोयले से भरे ट्राले ने तोड़े थे बिजली के खंभे, पुलिस और बिजली कंपनी ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई
- पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब