वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वर्मा की स्मृति में हुए विविध आयोजन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेंद्र वर्मा (अध्यक्ष जिला प्रेस क्लब) की प्रथम पुण्यतिथि पर नानपुर के पत्रकार साथियों ने शासकीय अस्पताल एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ उनकी स्मृति स्वरूप फल, मिठाई, नमकीन एवं स्टेशनरी बांटकर उनकी स्मृति को नमन किया।

उल्लेखनीय है कि मृदुभाषी, मिलनसार एवं पत्रकार जगत में अपनी लेखनी से लोक व्यवहार, सदाचार एवं समस्याओं के निदान के प्रति सदैव अडिग रहने वाले सुरेंद्र दादा की पहली पुण्यतिथि पर उनके ओज पूर्ण कार्य को याद करते हुए नानपुर के पत्रकार मित्रों ने मरीजों को फल वितरित किए। वहीं विद्यालय के बच्चों को जरूरी पाठ्य सामग्री के साथ फल ,मिठाई वितरित कर स्वर्गीय वर्मा को याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वाणी राज, गजानंद मनीष माली, फिरोज पठान राजेश राठौड़, जितेंद्र प्रसाद वाणी,देवेंद्र वाणी शुभम आदि पत्रकार साथियों ने आज के दिन को एक अपूरणीय क्षति वाला दिवस बताते हुए स्वर्गीय सुरेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्व वर्मा की स्मृति में वृहद आयोजन किया जाना तय किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.