लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बनी के समीप गोशाला के सामने एक आइसर ट्रक स्टेरिंग फैल होने से पलट गई जिसमें नरेश पिता चिमन प्रजापति 30 साल कुशलनगर रोहित पिता बद्री चंद्र 30 साल निवासी कुशलनगर कमल पिता राजू राठौर निवासी थांदला को ज्यादा चोट लगी है तथा धनसिंह, राजू, पूनमचंद को मामूली चोट आई है यह सभी थांदला से मांन के प्रोग्राम के लिए झिरी बागसिया उमरकोट जा रहे थे। स्टीयरिंग फेल होने से यह हादसा बताया जा रहा है रायपुरिया थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया मोके पर पहुचे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है ।
