गौरव कटकानी, कालीदेवी
कालीदेवी पुलिस ने आठ सालों से अलग अलग रह रहे पति – पत्नी के बीच करवाया समझोता करा दिया। अब दोनों साथ साथ रहेंगे। सुरती बाई (परिवर्तित नाम ) उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झकेला हाल मुकाम ग्राम डोचका का विवाह 15 वर्ष पहले पुनसिंह पिता फतिया भूरिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम झकेला के साथ समाज के रीति रिवाज अनुसार संपन्न हुआ था।
