झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। एक नाबालिग लड़की के साथ नगर परिषद के ड्राइवर के द्वारा बलात्कार किया गया। जिससे बालिका के गुप्तांग में चार टांके आए तथा दो दिन से बालिका हास्पिटल में भर्ती है। खून का रिसाव लगातार हो रहा है। आरोपी के द्वारा पीडि़ता के साथ पिछले चार माह से लगातार दुराचार किया जा रहा था तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटलावद निवासी 16 वर्षीय बालिका के साथ नगर परिषद मे ड्राइवर भरत मेड़ा पिछले चार माह से दुराचार कर रहा था, बालिका को धमकी दे रखी थी। यदि इस बारे मेें े किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। इसी प्रकार 25 फरवरी की रात को लड़की के घर में कोई नहीं था। मौके का फायदा उठा कर भरत छत के उपर से घर मे प्रवेश कर गया तथा जबरन लड़की की साथ दुष्कर्म करने लगा। जिससे उसके गुप्तागं से खून बहने लग गया, खून बंद नहींहोने पर आरोपी पीडि़ता को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद लड़की के परिजन आए तथा उसे हास्पिटल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज करते हुए चार टांके लिए तथा खून की कमी होने से खून बाटल लगाई गई। परिजनों ने बताया की युवक 26 फरवरी को हास्पिटल में आकर लड़की को फिर से धमकी दे गया की यदि पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करवाई तो अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस सबंध में पुलिस ने पीडि़त बालिका के पिता की रिपोर्ट पर कायमी कर ली है। आरोपी भरत के विरूद्व धारा 376,506 व 5/6 लैंगिग अपराध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत मे है। पुलिस के अनुसार लड़की के पेट मे 20 दिन का गर्भ भी था।
Trending
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण