झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- नि:शक्तजनों और गरीबों को भोजन प्रदान करने के लिए शुरू की जा रही राम रोटी सेवा केंद्र के शुभारंभ अवसर पर सुबह 9 बजे शंकर मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलश यात्रा मंदिर प्रांगण पर पंहुची। बैंड ढोल की धुन पर युवक यात्रा में जमकर थिरके। यात्रा के मंदिर पर पंहुचने के बाद राम रोटी सेवा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए सभी कन्याओं ओर महिलाओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर स्थित निलकंठेश्वर की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया। शिवलिंग को गणेश जी की आकृति में देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
राम रोटी सेवा केन्द्र की हुई शुरूवात
नगर में पहली बार निलकंठेश्वर महादेव मित्र मण्डल के द्वारा नगर के समाजसेवी जनों को एकत्रित करते हुए भूखे एवं निशक्त जनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था हेतू मंदिर प्रांगण में राम रोटी सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इस स्थान पर प्रतिदिन समाज के असहाय वर्ग के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार की व्यवस्था की पुरे नगरवासीयों ने सराहना करते हुए नगर के इतिहास में प्रशसनिय कदम बताया।
भागवत कथा की हुई शुरूवात
कलश यात्रा के सम्पन्न होने के बाद शंकर मंदिर प्रांगण में तारखेडी के पंडित कालीचरणदास द्वारा संगीतमय भागवत कथा ओर श्री विश्वमंगल दु:ख निवारण ध्यान योग की शुरूआत की गई। जिसका कई श्रद्धालुओं ने पहले दिन लाभ लिया।
Trending
- एलआईसी अभिकर्ताओं ने नथानिएल को दी श्रद्धांजलि, ज्ञापन सौंप मुआवजा देने की मांग की
- निजी बस चालक परिचालक संघ ने किया बस स्टैंड पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया
- क्रेटा कार में किया जा रहा था शराब का अवैध परिवहन, 1 लाख की अवैध शराब जब्त
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना