अर्पित चौपड़ा, खवासा
देश के जाने माने ह्रदय सर्जरी विशेषज्ञ, अहमदाबाद निवासी डॉ अनिल जैन (वागरेचा) शुक्रवार को अपने पैतृक गांव खवासा आए। 55 वर्षीय डॉ अनिल जैन हृदय बायपास सर्जरी के निष्णात कुशल विशेषज्ञ है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित इस सर्जन का अहमदाबाद से पहले मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के छोटे से गांव खवासा से गहरा नाता है। उनका यह पैतृक गांव है जहां उनके पूर्वजों के मकान और जमीन जायदाद आज भी अपने मूल स्वरूप में मौजूद है।

सपरिवार पहुंचे खवासा
डॉ जैन 23 दिसंबर शनिवार को अपनी माता, पत्नी, भाई-भाभी-बहन, काका आदि के साथ खवासा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक घर को देखा और परिजनों एवं ग्रामवासियों से मुलाकात की। अपने पैतृक गांव और अपने घर से जुड़ाव के चलते उन्होंने अपने 100 वर्ष से अधिक पुराने पैतृक मकान में ही भोजन किया। परिजनों और ग्रामवासियों ने भी डॉ अनिल जैन एवं परिवार का गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत-सत्कार किया। उनके पूर्वजों से जुड़े किस्से – इतिहास को उनसे साझा किया। डॉ जैन ने सपरिवार मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में दर्शन-आरती का लाभ लिया। इस दौरान उन्होंने खवासा के राज महल और प्रकृति प्रेमी राजमल चोपड़ा के विभिन्न फूलों से सुसज्जित बगीचे का भी अवलोकन किया। चोपड़ा के बगीचे को देख डॉ जैन एवं परिजन खासे प्रभावित हुए और गुलाब की विभिन्न किस्मों के साथ फोटो खिंचवाने से अपने आप को नहीं रोक पाए। स्थानीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ द्वारा डॉ जैन का बहुमान भी किया गया।
