झाबुआ डेस्क। शुक्रवार सुबह 8 बजे ग्राम परताप फलिया के चंगोड फलिया में 11 केबी बिजली के तार टूट कर अचानक खेत में गिर गए। उस समय वहां से गुजर रहे भाई-बहन सुरेश उम्र 8 वर्ष व लीला 11 वर्ष करंट की चपेट में आ गए। दुर्घटना में सुरेश पिता नवलसिंह डावर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लीला डावर को मवेशी चरा रहे शंकर डावर ने लकड़ी से तार दूर कर बचा लिया। घायल अवस्था में लीला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच कमरुभाई अजनार व जनपद अध्यक्ष मनीबाई अजनार मौके पर पंहुचे। उन्होने एमपीएसईबी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते बिजली के पुराने तार बदल दिए जाते तो यह दुर्घटना नहीं होती। अजनार ने फीडर सपरेशन में भी घटिया काम का आरोप लगाया। मौके पर एसडीएम शारदा चौहान भी पंहुची।
मजदूरी से लौटे
मृतक बालक व घायल बालिका अपने माता-पिता के साथ दो दिन पहले ही गुजरात से मजदूरी कर घर लौटे और शुक्रवार को यह हादसा हो गया। मृतक सुरेश शालात्यागी था जबकि लीला कक्षा 7वी में अध्ययनरत् है। एसडीएम, जनपद अध्यक्ष, सरपंच आदि ने मृतक बालक के परिजनो को सांत्वना और उचित सहायता का आश्वासन दिया।
एसडीएम ने जताई नाराजगी
घटना की खबर लगते ही जोबट एसडीएम शारदासिंह चौहान उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुची। यहां डॉक्टर के नहीं मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। सिंह ने सीबीएमओ डॉ मोतीसिंह को घर से बुलवाकर निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगाए और समयसारणी अनुसार पूरी ड्यूटी करना/करवाना सुनिश्ेिचत करें।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
Next Post