झाबुआ। मेघनगर स्थानीय कन्या शाउमा विद्यालय एवं प्राथमिक कन्या स्कुल की छात्राओं ने बसंत पंचमी के पान अवसर पर स्कूल परिसर में मां सरस्वती की सुंदर प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रों के साथ यथा हवन पूजन कर विधि विधान से संपन्न किया। क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर के मुख्य आतिथ्य, दि नागरिक बैंक के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति के विशेष आतिथ्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया की अध्यक्षता में आयोजित उक्त समारोह को गायत्री परिवार के भेरूसिंह चौहान, विनोद जायसवाल व उनकी पूरी टीम ने वैद माता के सानिध्य में स्थापना की विधि के यज्ञ के साथ सम्पन्न कराया गया। आयोजन के शुभारंभ में हेमलता मारू कलाबेन पंचाल, मंजुबेन शर्मा, व महिला मंडल ने लगभग 251 छात्राओं के साथ स्थानीय शंकर मंदिर से बैंडबाजे और स्कूल के स्काउट टीम के सथ भव्य कलशयात्रा निकाली जिसमें गाड़ी पर मां सरस्वती की प्रतिमा को लेकर कन्याएं चवर डोला रही थी। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका विजया त्रिवेदी, दक्षा कुण्डल, शांती मेडम, सुकदा मेडम व्यवस्था का संचालन कर रही थी। आयोजन पूर्णाहुति के पश्चात् कन्या पूजन विधायक कलसिंह भाभर व पुरूषोत्तम प्रजापति ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रेमसिह बसोड़, नगर परिषद् सीएमओ प्रभु पाटिदार, प्रताप बारिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, लाखन देवाणा, मोहन संघवी, राजेन्द्रसिंह सोनगरा, मुकेश मेहता, प्रकाषश प्रजापति, दशरथसिंह क_ा, भूपेन्द्र बरमण्डलिया, सागरमल जैन, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आयोजन के अतिथियों के प्रति शाला के प्रधान अध्यापक जीएस देवहरे, कंवरलाल सांकला, अमरसिंह नायक, कन्या भोज का आयोजन रामदल अखाड़ा समिति के द्वारा अखाड़ा परिसर में सम्पन्न किया गया।
Trending
- लापता हुए सभी बच्चे सकुशल मिले ; खवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- कंडे बीनने के लिए गए 6 बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग
- पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया
- ग्राम थुआदरा में तेंदुए ने मचाया आतंक, ग्रामीणों पर हमला किया
- एलआईसी अभिकर्ताओं ने नथानिएल को दी श्रद्धांजलि, ज्ञापन सौंप मुआवजा देने की मांग की
- निजी बस चालक परिचालक संघ ने किया बस स्टैंड पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया
- क्रेटा कार में किया जा रहा था शराब का अवैध परिवहन, 1 लाख की अवैध शराब जब्त
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा