स्वतंत्रता आंदोलन के स्थानीय नायक बलिदानी के विषय पर हुआ कार्यक्रम

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ एस एस डोडवे की अध्यक्षता में स्वतंत्रता आंदोलन के स्थानीय नायक बलिदानी के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आज की युवा पीढ़ी के लिए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे, आज भी है और आगे भी रहेंगे। 

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए पत्रकार श्री नितिन शाह के द्वारा बताया गया कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे स्थानीय नायक ने किस प्रकार से 14 वर्ष की आयु से ही वे क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेने लगे व देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थानीय नायक भैरूलाल जैन व परथी भाई भूरा ने भी देश को स्वाधीन कराने में अपनी अहम भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. कमलेश के द्वारा किया गया है ।  इस कार्यक्रम में प्रो. मानसिंह डोडवा, डॉ. नवनीत सांकला एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रेशम बघेल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.