लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रायपुरिया में पेयजलापूर्ति के लिए पूरे ग्राम में नलजल योजना के लिए नवीन पाइपलाइन का सर्वे कार्य किया जा रहा है । स्वयं सरपँच पति नन्दू निनामा तथा पीएचई के सब इंजीनियर बामनिया द्वारा ग्राम में सर्वे का कार्य किया जा रहा है ।
गौरतलब है ग्राम में पेयजलापूर्ति लाइन को स्वीकृत करवाने के लगातार प्रयास हो रहे थे । 19 सितम्बर को सीएम शिवराजसिंह चौहान के समक्ष सरपंच पति नन्दू निनामा तथा जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर ने ग्राम की यथा स्थति बताते हुवे एक मांग पत्र सीएम को सौपा था। तत्पश्यात दोनों ने सांसद गुमानसिंह डामोर से मुलाकात करके ग्राम की पेयजलापूर्ति पाइपलाइन समस्या को विस्तृत में बताया था जिसका परिणाम यह आया है कि सांसद डामोर की अनुशंसा पर पीएचई विभाग को ग्राम में पेयजलापूर्ति लाइन का सर्वे कार्य करने के निर्देश मिले है। गौरतलब है रायपुरिया की वर्तमान पेयजलापूर्ति की मुख्य पाइप लाइन 40 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी हो चुकी है साथ ही यह पाइपलाइन 8 साल पूर्व बने मुख्य मार्ग वाली टू लेन सड़क के नीचे दब चुकी है ऐसे में किसी तरह के लिकेच या खराबी आने पर मुख्य लाइन को दुरस्त किया जाना संभव नही हो पाता है ऒर नही ही नया नल कनेक्शन इस मुख्य लाइन से किसी ग्रामीण को दिया जाना संभव हो पा रहा है ऐसे में ग्राम में ओपन पेयजलापूर्ति की लाइन की आवश्यकता लम्बे समय से हो रही है लेकिन इस जटिल समस्या को नजरअंदाज न कर सरपँच पति और जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने उक्त मांग को उठाया और स्वीकृत करवाने के हर सम्भव प्रयास किए है। ग्राम की जनता ने सरपँच पति व जनपद सदस्य प्रतिनिधि की पहल पर उक्त कार्य का सर्वे शुरू होने पर हर्ष व्याप्त है ग्रामीणों ने सीएम तथा सांसद का धन्यावद ज्ञापित किया है । पूर्व कार्यकाल में इस अहम तथा महत्वपूर्ण मुद्दे को गंभीरता से नही लिया गया था ।
