फिरोज खान बबलू की ये रिपोर्ट
आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर चशै आजाद नगर भाबरा में भाजपा ने चुनाव संकल्प पत्र जारी करने को लेकर 15 वार्डों की पार्षद उम्मीदवार की बैठक रखी । बैठक में मंच पर बैठे अतिथियो ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी की योजनाओं को पार्षद उम्मीदवार को मतदाताओं को बताने कि बात कही।

इस अवसर पर पेटलावद पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने कहा की हमें डोर टू डोर मतदाताओं से घर पहुंच कर शासन की योजना बताना होगी। आपने यदी शासन की योजना सही तरीके से बता दिया तो आपकी जीत सुनिश्चित है । कांग्रेस ने 70 साल के राज में भाजपा के 17 साल भारी है । भाजपा ने हर तरह से गरीब से लेकर आज भाजपा के राज में आलीराजपुर जिला बना व रेल चालू हुई । नगर परिषद आजाद नगर भाबरा के प्रभारी मुकाम सिंह किराड़े ने कहा कि हम नगर परिषद के चुनाव में जा रहे हैं हम जनता से क्या अपील करेंगे यह हमें बताना होगा कि हम ने पांच साल में किये काम बताना होगा । किसे सम्भल योजना, पैंशन योजना , पात्रता पची , जेसी छोटे छोटे आयेंगे और यही मुद्दों से चुनाव जीतोगे । हम भगवान की शरण में जाते हैं । ऐसे ही मतदाता अपना भगवान मान कर सम्पर्क करें और उन लोगों की क्या समस्या है । उस समस्या को नोटकर जीतने के बाद उस वादे को पुरा भी करें ।
