झाबुआ। प्रत्येक व्यक्ति को जीने के लिए सांस की जरूरत होती उसी तरह प्रत्येक मनुष्य को ऊर्जा की भी आवश्यकता होती है इसके लिए हम जितनी जरूरत हो उतनी ही उर्जा की खपत करें। ऊर्जा का संरक्षण ही ऊर्जा का बचाव है। हम आज कल देखते हैं कि बच्चे भी समझदार हो गए हैं जो हमें ज्यादा ऊर्जा खत्म करने पर रोकते हैं । आज पूरे संसार को बिजली की आवश्यकता है । शहरी स्तर पर तो लोगों को बिजली की आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है परंतु ग्राम मैं पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती। आप सभी छात्र छात्राएं संकल्प लें और अपने घर के आस-पास के 10 लोगों को ऊर्जा सरक्षण अभियान से जोड़ें उषा संरक्षण ऐप को डाउनलोड करने पर इसमें विभिन्न प्रकार की प्रश्नोत्तरी आती है और ऊर्जा से जुड़े सभी मॉड्यूलस को पड़ने पर हमें ऊर्जा संरक्षण की प्रेरणा प्राप्त होती है।
