मासक्षमण तपस्वी तनीषा छाजेड़ की 11 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

0

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य श्री चंद्रेशमुनिजी, श्री सुयशमुनिजी ठाणा 2 वर्षावास हेतु पौषध भवन पर व साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 दौलत भवन महिला स्थानक पर सुखसाता पूर्वक विराजित है। सन्त व साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां प्रात: राईय प्रतिक्रमण, प्रार्थना के बाद व्याख्यान प्रात: 9 से 10 बजे तक, दोपहर में वाचनी, ज्ञान चर्चा, शाम को देवसीय प्रतिक्रमण, कल्याण मंदिर, चौबीसी व गुरु गुणगान आदि विविध आराधनाएं हो रही है। जिसमें श्रावक, श्राविकाएं व बच्चें उत्साहपूर्वक अपने अपने समय एवं शारीरिक शक्ति की अनुकूलता अनुसार आराधना कर रहे है। श्रावक वर्ग का प्रतिक्रमण पौषध भवन पर व श्राविका वर्ग का प्रतिक्रमण दौलत भवन पर हो रहा हैं। श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत व सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि यहां श्रीसंघ में त्याग तपस्या का दौर भी निरंतर जारी है। आराधक तपस्या में रम रहे है। इस प्रसंग पर तपस्या के क्रम में केवल अचित जल के आधार पर निराहार रहते हुए तनीषा कमल छाजेड़ की 10 सितम्बर को 31 उपवास की तपस्या पूर्ण हो रही है। वर्षावास का यह पांचवा मासक्षमण पूर्ण होगा। तपस्या पूर्ण होने पर 10 सितम्बर शनिवार को तपस्या के अनुमोदनार्थ दोपहर में 2 से 3 बजे तक पौषध भवन पर चौबीसी का आयोजन कमल बाबूलाल छाजेड़ परिवार द्वारा रखा गया है। श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि तपस्वी तनीषा छाजेड़ के तप के अनुमोदनार्थ तपस्वी के एमजी रोड़ स्थित आवास से 11 सितम्बर रविवार को प्रात: 8 बजे तपस्वी की शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई पौषध भवन पहुंचेगी। वहां प्रात: 9 से 10 बजे तक व्याख्यान होंगे। वहीं तपस्वी के तप का बहुमान तप की बोली लगाकर किया जाएगा। इसमें जो भी श्रावक श्राविकाएं तप की सर्वाधिक बोली लेगा। वह श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर तपस्वी का बहुमान करेगा। संघ की ओर से अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया जाएगा। वहीं विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी बहुमान करेगी। बहुमान समारोह के पश्चात मेट्रो परिसर पर प्रात: 11:15 बजे तपस्वी का पारणा व प्रातः 11 : 45 बजे से स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। जिसके लाभार्थी कमल बाबूलाल छाजेड़ परिवार है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.