लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
बप्पा मित्र मंडल के तत्वाधान में 6 सितम्बर रात्रि 10 बजे कवि सम्मेलन शुरू हुवा और देर रात 3 बजे तक चला । कवि सम्मेलन का शुभारंभ मंच पर विराजित मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद हुवा ।

देश ने विख्यात कवियों का आयोजक बप्पा मित्र मंडल और बप्पा मित्र मंडल द्वारा आमंत्रित अतिथी के स्वागत के बाद कवि सम्मेलन के मंच के संचालन का काम कवि गोविंद राठी ने किया सर्वप्रथम श्रृंगार रस की कवि तबस्सुम अश्क ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद मालवी हास्य के कवि शंकरसिंह सिसोदिया ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
