टीआई ने हाट बाजार के दिन चौराहे पर निशुल्क तिरंगे बांटे, ग्रामीणों से घर घर तिरंगा लगाने की अपील भी की
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रायपुरिया में रविवार का दिन हाट बाजार वाला दिन होता है। थाना क्षेत्र में 108 ग्राम आते है। ग्रामीण इलाकों से हाट बाजार में खरीदी करने आगे ग्रामीणों को टीआई राजकुमार कुंसारिया ने तिरंगे झंडो का निःशुल्क वितरण किया और देश के सम्मान में इन झंडो को अपने अपने घरों पर लगाने की अपील भी की है।
