अमरसिंह वागुल@ उदयगढ़
उदयगढ़ मे बाजार के दिन किन्नरो की टोली आई वह पुरे बाजार में हैं दुकान से पैसे की वसूली कर रही थी और वह उनसे मन मर्जी से पैसे की वसूली कर रहे थे ऐसे में खंडाला राव के दिलीप चौहान की मोबाइल रिपेयर कि दुकान पर पहुँचे और उससेे 500 रूपये की मांग करी दिलीप ने पहले 100 रूपये देने की कोशिश की तो नही माने तो दिलीप ने उसे फिर 200 रूपये दिये तो नही लिए इस पर दिलीप चौहान ने आपत्ति जताई तो दिलीप पर ईट से हमला कर दिया और इनके झुण्ड ने दिलीप को घेर कर पिटाई कर दी जिसे दिलीप चौहान के सिर में चोट आई वह पूरी तरह घायल हो गया फिर बाजार के दुकान दारों ने इसकी पुलिस थाने मे इसकी सूचना दी गई और मौके पर पुलिस ने पहुँच कर किन्नरो को गिरफ्तार किया गया इसके बाद इनके खिलाफ धारा 294,323,506,34,427 भादवि मे एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया