थांदला। विगत 8 दिवस से अंचल का भरपूर मनोरंजन कर रहा थांदला प्रीमियर लीग प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज देर शाम भव्य समापन होगा। समापन समारोह में आयोजन के संरक्षक बृजेंद्र चुन्नू शर्मा एवं सुरेश चंद्र जैन सहित भाजपा प्रदेश अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर के साथ आमंत्रित अतिथि समापन अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। टीपीएल आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि समापन अवसर पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। समापन अवसर पर जूनियर टीम का एक फाइनल, एवं दो सेमीफाइनल एवं एक फाइनल सीनियर टीम का खेला जाएगा।
