करवड : नायब तहसीलदार ने किया कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण, देखिए फिर क्या हुआ …

0

राहुल पाटीदार@ करवड़
झाबुआ जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर सारंगी नायब तहसीलदार परवीन अंसारी ने बुधवार को शासकीय सीनियर बालक छात्रावास और कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।छात्र /छात्राएं परीक्षा पूर्ण होने के चलते अपने घर जा चुके थे।
नायब तहसीलदार अंसारी ने छात्रावास के रसोईघर की बारीकी से अवलोकन किया।
इसके अलावा साफ-सफाई का इंतजाम भी छात्रावास में काफी बेहतर मिला। साथ ही अधिक्षकों से चर्चा भी की वही चर्चा के बाद नायब तहसीलदार अंसारी के द्वारा कन्या छात्रावास की छात्राओं के कमरों का भी निरीक्षण किया गया, इसके बाद छात्रावास अधीक्षक के कार्यालय पहुंच छात्रवास के दस्तावेजो कि जांच की गई।

नायब तहसीलदार अंसारी ने बताया की झाबुआ कलेक्टर के निर्देश पर सभी शासकीय छात्रावासों का निरीक्षण किया जाना है, जिसके लिए सभी छात्रावासों में अलग-अलग विभाग के अधिकारी नियुक्त किए गए है। उसी के चलते शासकीय सीनियर बालक एवं कन्या छात्रावास करवड का औचक निरीक्षण किया गया है। जहां व्यवस्थाएं संतुष्टिपूर्ण मिली है। जिसका प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार अंसारी के साथ राजस्व निरीक्षक देवराम निहरता एवं हल्का पटवारी ईश्वरलाल पाटीदार साथ मे मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.