भीषण गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूत आदर्श महाविद्यालय के विद्यार्थी

0

झाबुआ। शासकीय आदर्श महविद्यालय की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा महाविद्यालय में वॉटर कूलर नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में छात्र परेशान हो रहे है। इसलिए जल्द से जल्द वाटर कूलर लगवाया जाए।

इसके अलावा मुख्य द्वार पर सरस्वती मां, स्वामी विवेकानंद और टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी। कॉलेज कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था के लिए शेड लगाने, महाविद्यालय तक आने जाने वाले मार्ग को शीघ्र निर्माण कराने और कंप्यूटर लैब जल्द से जल्द चालू करने की मांग भी एबीवीपी ने की। छात्र संगठन ने कहा गत वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा झाबुआ में जनजाति सम्मेलन के दौरान विद्यार्थी परिषद द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदर्श महाविद्यालय में पीजी के समस्त विषयों को खोलने की घोषणा की थी पर वो अभी तक चालू नहीं किया गया। ज्ञापन में कहा अभाविप पुनः आपका ध्यान अस ओर आकर्षित करना चाहती है। उन्होंने कहा नया सत्र चालू होने से पहले सभी विषय मे पीजी चालू किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.