कद्दावर कांग्रेसी नेता पटेल का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

May

आलीराजपुर। कांग्रेस के कद्दावर व जुझारु नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल का निष्कासन मप्र कांग्रेस कमेटी ने निरस्त कर बहाली के आदेश जारी कर दिए है। श्री पटेल का निष्कासन निरस्त होने पर गुरुवार को जिले के कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओ एवं पंच-सरपंचो ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर पटेल का हार-फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिनेमा चोराहे पर जमकर नारेबाजी कर आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर मप्र महिला कांग्रेस महामत्री सेना पटेल, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी डी., धनराज थेपडिया सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

वरिष्ठ नेताओं का माना आभार

अपने निष्कासन निरस्त होने पर पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्गी राजा, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, विधायक कांतिलाल भूरिया सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है। इस अवसर पर श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं का संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो मेरा मान-सम्मान किया है वह उसके लिए वह आभारी है। बोरखड पटेल परिवार आपके सुख ओर दुःख मे साथ खडा है, आधी रात को काम पढे तो सिर्फ एक मोबाईल कर देना, हम हाजिर रहेंगे। उन्होने कहा कि हमको आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर जिले मे कांग्रेस संगठन को मजबुत एवं सक्रिय बनाने की दिशा मे जुट जाना है। कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव, फलिए-फलिए जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, देश मे बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और चरमराती अर्थव्यवस्थाओं को लेकर आमजनता को विस्तारपूर्वक बताए। साथ ही कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से भी अवगत कराए। कांग्रेस संगठन जनता के साथ खडी है, पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दे व समस्याएं उठाती आई हे ओर उठाती रहेंगी। 

ये रहे मौज्रूद

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्धय लईक भाई, पारसिंह बरिया, केलाश चोहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, कांगे्रसी नेता सानी मकरानी, सुरेष सारडा, खुर्शीद अली दिवान, राजेंद्र टवली, सुरेंद्रसिह चोहान, दिलीप पटेल, अजहर चंदेरी, दिलीप बारिया, हमीद खान, पप्पु पटेल, दोलत बोकडिया, मुकेष गुप्ता, मंसुर मर्चेंट, अनूप सोमानी, सोनू वर्मा, जितु देवडा, ईरफान मंसुरी, रितेश तंवर आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।