पारा नगर में बही धर्म गंगा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-

4 1 2 सर्वधर्म समिति द्वारा पारा बस स्टैंड पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा का विष्णु यज्ञ के साथ शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर नगर के धर्मावलंबी माता-बहनों ने हर्षोल्लास के साथ सात दिनों तक श्रीमद भागवत महापुराण में मौजूद रहकर कथा सुनकर धर्मलाभ लिया। प्रतिदिन रात 8 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक पंडित अशोकानंदजी रामायणी द्वारा संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया गया, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों द्वारा श्रीमद भागवत पौथीजी की पूजा, आरती एवं प्रसादी का लाभार्थियों ने लाभ लिया।
लोगों में दिखा उत्साह
लंबे अंतराल के बाद पंडित अशोकानंदजी द्वारा पुन: भागवत कथा का आयोजन पारा में किया गया, जिसमें पंडितजी की सरल एवं सटीक भाषा शैली के चलते धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल देखा गया। नगर के कई धार्मिक प्रवृत्ति के परिवारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रतिदिन कई लाभार्थियों ने एक से अधिक महाप्रसादी का वितरण करवाया। इसी के साथ तन, मन के साथ उत्साहित मन से भाग लिया।
पौथीजी की निकली यात्रा
सात दिनों तक चलने वाली श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा पौथीजी का नगर भ्रमण एवं महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें पौथीजी उठाने एवं महाआरती की बोली लगाई गइ, पौथी उठाने का लाभ बसंती राठौड़ एवं नगर भ्रमण के पश्चात महाआरती का धर्मलाभ सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा बोली लगाकर लिया गया। इसके पूर्व विष्णु महायज्ञ में बैठने का लाभ राजेश बलसोरा, मकनसिंह पचाया एवं सुखलाल कहार परिवार द्वारा नगर शांति एवं समस्त जनमानस के कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ में भाग लिया गया। साथ ही साथ उपस्थित समस्त धर्मावलंबियों द्वारा नगर में धर्मध्वजा लहराती रहे, सभी निरोगी रहे, सभी सुखमय रहे एवं आनंदित रहे ऐसी कामना के साथ उपस्थित समस्त धर्मावलंबियों ने पांच-पांच आहूतियां देकर विष्णु यज्ञ में आहूतियां दी और परमात्मा से सभी के कुशल-मंगल की कामना की। वहींसमापन अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान पंडित अशोकानंदजी रामायणी का नगर की ओर से संतोष अरोड़ा, पृथ्वीराजसिंह डोडिया, मकनसिंह पचाया, बसंती राठौड़ आदि ने सम्मान स्वरूप वस्त्र दान कर सम्मानित किया। वहींसर्वधर्म समिति के सभी सदस्यों ने सात दिनी तक अपनी वाणी से सभी को धर्म ध्वजा लहराने एवं धर्म मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, ऐसे पंडित अशोकानंदजी का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। साथ ही साथ आयोजन समिति की ओर से वरिष्ठ एवं धार्मिक आयोजनों में खासकर इस सात दिवसीय भागवत कथा में सहयोग प्रदान करने वाले नगर के वरिष्ठजन एवं सहयोगियों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक बलसोरा द्वारा एवं आभार व्यक्त अमृतलाल राठौड़ द्वारा किया गया। साथ समिति ने अपील की कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में सभी धर्म के लोग शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपील की जिससे की आने वाले समय में और भव्यता और सादगीपूर्ण तरीके से आयोजन को संपन्न करवाया जाए। इस कार्यक्रम में नगर के धार्मिक संगठन, रामायण मंडल, नवदुर्गा उत्सव समिति का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.