फरवरी के प्रथम सप्ताह मे होगा ” शिव कैबिनेट ” का विस्तार , नागरसिंह का नाम सबसे आगे

May

अल्लापुर लाइव डेस्क ।

received_920146268056603

अगर सब कुछ सही रहा तो फरवरी के पहले हफ्ते मे अलीराजपुर विधायक ” नागरसिंह चौहान ” शिवराज कैबिनेट के होने वाले शपथ मे राज्यमंत्री के रुप मे शपथ ले सकते है । राजधानी के राजनीतिक गलियारो से छानकर आ रही खबरो के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज पश्चिम एमपी खासकर रतलाम – झाबुआ संसदीय इलाके मे स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया का विकल्प खडा करने की मुहीम मे जुटे है ओर उनकी नजरो मे नागरसिंह कई मायने मे सही विकल्प है । आइये आपको बताते है कि नागरसिंह को आखिर क्यो मंत्री बनाया जायेगा ।

इन कारणों के चलते बनेगे नागरसिंह चौहान मंत्री

1)- नागरसिंह तीन बार के विधायक है ओर अलीराजपुर विधानसभा मे बीजेपी को मजबूत करने का श्रेय है ।

2)- पार्टी के सबसे युवा विधायक है ओर हाल के लोकसभा उपचुनाव मे सरकार विरोधी लहर के बावजूद सबसे न्यूनतम अंतर से वे चुनाव हारे है ।

3)- उन्हें मंत्री बनाकर झाबुआ ओर रतलाम का प्रभारी मंत्री बनाया जा सकता है इस तरह रतलाम संसदीय इलाके पर उनकी एप्रोच होगी ओर 2019 तक उन्हें बीजेपी ओर खुद के पक्ष मे वातावरण