किसान को जान से मारने की धमकी देना सोसायटी मेनेजर को पड़ा भारी; दर्ज हुई FIR

0

झाबुआ Live Desk

आज रायपुरिया सोसायटी के मैनेजर द्वारा किसान को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले के वायरल हुए ऑडियो के बाद रायपुरिया पुलिस ने पीड़ित किसान राधेश्याम पाटीदार निवासी बनी की रिपोर्ट पर मेनेजर लालसिंह डोडियार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले को भारतीय किसान यूनियन ने उठाया था, पूरे दिन चली गहमागहमी के बाद आखिरकार पुलिस को मैनेजर के खिलाफ धारा 294,506 और 507 भादवी में प्रकरण दर्ज करना पड़ा। 

गौरतलब है कि रायपुरिया सहकारी संस्था के मैनेजर डोडियार और केसीसी लोन के लिए परेशान हो रहे किसान राधेश्याम पाटीदार का ऑडियो आज सुबह वायरल हुआ था। जिसमँ संस्था मैनेजर किसान को लोन मतलब उधार लेना है तो ढंग से बात करने और बहस करते हुए किसान को जान से मारने, चिथड़े बिखरने तक की धमकी देता हुआ बताया जा रहा था। ऑडियो सामने आने के बाद किसान संगठनों में भारी आक्रोश था और वे संस्था के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात पर अड़े हुए थे। किसान यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र हामड और जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार ने बताया कि किसान ने मैनेजर से शालीनता से बात की लेकिन बौखलाए मैनेजर लालसिंह डोडियार ने किसान को अपने गाँव पालड़ी बुला कर जान से मारने की धमकी दी। संगठन किसान पीड़ित किसान के साथ है और इस मामले में मैनेजर पर अपराध दर्ज करवाया गया है। ताकि फिर कोई भी किसान इस तरह की पीड़ा का शिकार न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.