अशोक बलसोरा@ पारा
पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी के प्रथम शिष्य तथा पट्टधर वर्तमानाचार्य गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी का गुरुवार सुबह भव्य मंगल प्रवेश हुआ। नगर जैन समाज उत्साहपूर्वक अल सुबह से गुरुदेव के आगमन का इंतज़ार कर रहा था।
