पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे डकैतों को पुलिस ने पकड़ा

May

नानपुर से जितेंद्र वाणी
पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दअरसल, 20 अप्रेल 2022 को रात्रि 10 बजे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हई कि मोरी फलिया गैस गोडाउन के पीछे दिवाल की आड में 6-7 लोग हाथ में हथियार लिए घेरा बनाकर बैठे हैं। जो आपस में बातचित कर रहे हैं कि अपने को वर्षा ढाबे के सामने वाले पेट्रोल पम्प को लुटना है। जहां शाम को रुपए ज्यादा मिलते हैं।


सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक मजोज कुमार सिंह को अवगत कराया गया। एसपी द्वारा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर, एसडीओपी जोबट आदित्यराज सिंह द्वारा थाना प्रभारी उनि भूपेंद्र खरतिया को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा तीन टीम गठित कर सभी को समझाइश देकर रवाना किया गया। एक टीम का नेतृत्व थाना भूपेंद्र खरतिया द्वारा किया गया एवं दूसरी टीम का सउनि विजय वर्मा एवं तीसरी टीम का राकेश मोर्य द्वारा किया गया। तीनों टीम द्वारा 5 व्यक्तियों को पकडने में सफलता मिली। आरोपी कालिया पिता हरसिंह जाति भील उम्र 36 साल नि. सोलिया बाबदेव फलिया व रितेश पिता सुमसिंह जाति भील उम्र 20 साल नि. बीड थाना बोरी, मुन्ना (परिवर्तित नाम) . रतु पिता कालु जाति भील उम्र 22 साल नि. सोलिया थाना उदयगढ, कालु (परिवर्तित नाम) का होना बताया। इसके बाद आरोपियों के कब्जे से (02 देशी 12 बोर कट्टे, व दो जिंदा कारतुस, 01 लोहे का धारदार चाकु, दो लोहे की तलवार, दो धारदार फालिया, एक तुफान क्र. एमपी 45 बीबी 0324 जबत किया गया। आरोपीगणो द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा नही तो निश्चित रूप से आरोपी पेट्रोल पंप को लूटने में सफल होते। आरोपियों के विरुद्दध थाने पर धारा 399, 402 भादवि व धारा 25ए, 27ए, 25 बी आर्म्स एक्ट पंजीबध्द किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अरोपियों ने थाना क्षेत्र में घटित अन्य चोरी सबंधी अपराध में शामिल होना भी कबुल किया। आरोपीगण द्वाय थाना क्षेत्र में पिछले चार माह के अंदर ग्राम फाटा, सैजगांव, अजन्दा और चिखलकुई में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपीगण से (दो जोड कड़े, दो तागली, दो चेन, चार हार, दो कन्दोरे, 12 अंगुठी, एक रमझोल, 8 करोंदी चांदी के एवं सोने के 2 टाॅप्स, 2 झुमकी, 2 मंगलसूत्र तथा 30000 रुपए केश कुल कीमत 4 लाख 30 रुपए जब्त किए गए। आरोपीगणो से जिले के अन्य चोरी संबंधी अपराध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपीगण द्वारा अन्य राज्य महाराष्ट्र, गुजरात में चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया। उपयेक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सेंगर के मार्गदर्शन व एसडीओपी जोबट आदित्य राज सिंह सेंगर के नेतृत्व में की गई। टीम में थाना प्रभारी उनि. भूपेंद्र खरतिया, सउनि विजय वर्मा, सउनि राकेश मोर्य, सउनि. मंजितसिंह, आर. 452 विनोद, आर. 487 दिलीप, आर. 74 गजेंद्र, आर. 08 रकेश्र, आर. 560 रघुवन थाना नानपुर, आर. 65 विशाल, आर. 105 प्रमोद, दिलीप सायबर सेल आलीराजपुर का सराहनीय योगदान रहा | पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।