बड़ी खट्टाली@विजय मालवी
ग्राम बड़ी खट्टाली में एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई नालियों का एवं बस स्टेंड के समीप ग्रामीण बेंक वाली गली जहाँ पर ग्रामिनो को व वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता हैद्ध उक्त महत्वपूर्ण समाचार मंगलवार को प्रकाशित होने के बाद जोबट अनुविभाग के एस डी एम देवकीनन्दन सिंह ने एवं तहसीलदार आलोक वर्मा ने ग्राम बड़ी खट्टालि का भ्रमण किया एवं नालियों की स्थितियों का अवलोकन किया।
एस डी एम ने इस प्रतिनिधि को चर्चा करते हुए बताया की वास्तव में ग्रामिनो की माँग जायज़ है एवं नालिया बहुत चोडी बनी हुई है जिसमें यत्र तत्र गंदगी हो रही है। एस डी एम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित ठेकेदार से चर्चा कर नालियों को दूरस्त करवाया जाएगा एवं पानी की सही निकासी करवाई जाएगी। एसडीएम ने उपस्थित पंचायत सचिव कन्हैया लाल राठौड़ को निर्देश दिए की तत्काल ग्राम में नालियों की सफ़ाई करवाई जावे।
