चारभुजा धाम में फूल और गुलाल से फाग उत्सव मनाया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में प्रतिवर्ष अनुसार इसवर्ष भी फाल्गुनी (रंग) तेरस के अवसर पर भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर प्रांगण में फूल व गुलाल के साथ फाग उत्सव मनाया गया। ठीक 8:30 बजे भगवान के दरबार से भगवान गोविंदा की भक्तों के संग होली खेलने के लिए बाहर निकले जैसे ही भगवान गोविंदा जी अपने गर्भ ग्रह से भक्तों के बीच पहुंचे वैसे ही निमाड़ की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती शेफाली पाटीदार, श्री हरी सत्संग समिति एवं राम भक्त मंडल ने संगीत द्वारा सु मधुर गीत “बहारो फूल बरसाओ मेरे सरकार आये है” से भक्तों द्वारा फूल व गुलाल से स्वागत किया गया। इसके पश्चात भव्य भजन संध्या का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच श्री मदनलाल जी लड्ढा, अभय कुमार जी जैन, भजन गायक राजकुमार जी कोदें, राठौर समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति मंजुला राठौड़, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति भारती परवाल, श्री दिलीप जी परवाल द्वारा भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रजनन कर किया गया।  भजन गायक कलाकारो द्वारा शानदार एक से बढ़कर एक फ़ाग भजनो एवं गरबो के माध्यम से खूब समा बंधी। भजन संध्या देर रात्रि तक जारी रही जिसमे भक्तो द्वारा चारभुजा नाथ के साथ फ़ाग (होली) खेलकर व नृत्य और गरबा नृत्य कर के खूब आनंद लिया। चारभूजा महोत्सव समिति द्वारा गुलाल से होली नही खेलने वाले भक्तों की बेठने की अलग व्यवस्था की गई। भजन संध्या में पधारे सभी भक्तों को स्वल्पाहार हरि सत्संग समिति द्वारा वितरण किया गया एवं रात्रि 12:00 बजे भगवान की आरती उतारी गई एवं कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.