प्रातःकालीन संगीतमय संकीर्तन प्रभातफेरी का आयोजन होगा

May

थांदला। युवा रामायण मंडल थान्दला द्वारा विगत 22 वर्षों से (दो वर्ष के कोरोना काल को छोड़कर) चैत्र नवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित प्रात:कालीन संगीतमय संकीर्तन प्रभातफेरी 23 वें वर्ष में हर्षोल्लास के साथ स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर थांदला से वर्ष प्रतिपदा (गुढ़ी पढ़वा) दिनांक  02/04/2022 शनिवार से श्री रामनवमी दिनांक  10/04/2022 रविवार तक किया जा रहा हैं । युवा रामायण मंडल के विपुल आचार्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रभातफेरी प्रतिदिन प्रात: 05:30 बजे से श्री बड़े रामजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के पश्चात पुन: श्री बड़े रामजी मंदिर पर विराम लेगी जहाँ आरती के पश्चात नीम के पत्तों का शरबत प्रसाद के रुप में वितरण किया जावेगा । चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस दिनांक 02/04/2022 शनिवार को स्थानीय मठवाला कुआं स्थित श्री अम्बे माता मंदिर पर प्रभातफेरी के पहुँचने पर सामुहिक रूप से महाआरती की जावेगी । भक्त श्री मलूकदासजी रामायण मंडल थांदला एवं यूवा रामायण मंडल थांदला का नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध हैं कि उक्त आयोजित प्रभातफेरी में अधिक से अधिक की संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ एवं स्वास्थ्य लाभ लेवें ।