इन दो गांवों को मिले स्थाई पटवारी, कृषकों के कार्य समय पर होंगे

0

विजय मालवी@बड़ी खट्‌टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली एवं ग्राम बड़ी हीरापुर मैं लंबे समय से पटवारी के पद पर अस्थाई रूप से पटवारी कार्य देख रहे थे। पटवारियों के पास अन्य हल्के होने से वे समय पर कार्य संचालित करने में असमर्थ थे। जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे ने जोबट अनु विभाग के एसडीएम देवकीनंदन सिंह से गत दिनों अपने प्रवास के दौरान ग्राम बड़ी खट्टाली में जनपद अध्यक्ष ने एसडीएम से अनुरोध किया, था कि ग्राम बड़ी हीरापुर में पदस्थ पटवारी को तत्काल हटाया जाए तथा उनके स्थान पर स्थाई पटवारी दिया जावे साथ ही जोबट जनपद क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी खट्टाली सामूहिक बस्ती का कस्बा है। 

जहां पर पटवारी का मुख्यालय होना अति आवश्यक है, जिसकी मांग जनपद अध्यक्ष श्रीमती डुडवे ने एसडीएम से की थी। एसडीएम ने अपने भ्रमण के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वास्तव में बड़ी खट्टाली सामूहिक बस्ती का गांव है। तथा आसपास के ग्रामीणों को  राजस्व संबंधित अनेक कार्य की आवश्यकता होती है, इसलिए बड़ी खट्टाली कस्बे के लिए नितेश अलावा को एवं बड़ी हीरापुर में जितेंद्र मौर्य को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। स्मरण रहे कि बड़ी हीरापुर के पटवारी की अनेक शिकायतें पूर्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत से की थी। दोनों जगह पटवारी के आदेश हो जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि स्थाई पटवारी के होने से उनके कार्य आसानी से हो सकेंगे  के बड़ी खट्टाली में भी पूर्व में पदस्थ पटवारी के पास तीन-चार  ग्राम पंचायतों के प्रभाव से इसलिए वे समय पर ध्यान नहीं दे रहे थे। पटवारियों के संबंध में दैनिक भास्कर में बुधवार को प्राथमिकता से समाचार प्रकाशित हुआ था जिसमें जनपद अध्यक्ष ने बड़ी हीरापुर में तत्काल स्थाई पटवारी पदस्थ करने की मांग की थी। आज ही पटवारियों के आदेश एसडीएम ने जारी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.