झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक जैन की रिपोर्ट- श्री मद् भागवत सप्ताह का चैथा दिन और श्रद्धालुओं की धर्म के प्रति रूचि बढ़ती जा रही है। भाभरा, पारा, झाबुआ ओर मेघनगर से आ रहे है सम्मान की कड़ी में आज गीता महिला मण्डल, श्री जैन स्वेताम्बर समज, राठौर समाज, झाबुआ से पधारें सोनी समाज की महिला मण्डल द्वारा 108 अर्पणानन्दजी का साल श्री फल सें सम्मानित किया। आज की कथा वामन अवतार, श्री रामजन्म एवं भगवान श्री कृष्ण का जन्म बडी धूमधाम से मना। भगवान श्री कृष्ण के पिता वासुदेव के रूप में मोहन लाल सोनी ने किरदार निभाया। वासुदेव जी जैसे भगवान को लेकर पाण्डाल में आए वाद्य यंत्रों व फुलों से स्वागत हुआ, सारा परिवार जमनालाल जी, जयंतिलाल जी, मोहनलाल जी एवं समस्त बुक्कन परिवार झूम – झूम कर भगवान कृष्णा को लेकर नृत्य किया। अपनी कथा में 108 अर्पणानन्दजी ने कहा कि हम कर्म ऐसे करे की भगवान को धरती पर आने की आवश्यकता नही हो क्योंकि भगवान जब धरती पर आते है तों भगवान को कष्ट होता हैं ओर सोर संसार की व्यवस्था बिगड़ जाती है। इसलिए मानव को अच्छें कार्य करना चाहिए। लेकिन अगर मानव अच्छे कर्म करता हैं, ओर भगवान के लगता है इसका मन साफ है तों उसकें यहाँ भगवान जन्म लेते है। इस भगवत सप्ताह से सारें संसार की महिमा बताई गई हैं। आज वामन अवतार, रामजन्म कृष्ण जन्म की झाकियाँ सजाई गई ओर मयुरी नृत्य इन्दौर कलाकारों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की। संचालन लक्की सोनी द्वारा किया गया।
Trending
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण
- कपास के साथ लगाए गए गांजे के 158 पौधे पुलिस ने जब्त किए
- एसपी ने थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर, सोनू सिटोले आलीराजपुर थाना प्रभारी बनाई गई
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा