थांदला रोड़। नौगांवा-थांदला रोड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचलन प्रथमिक शाला नौगांवा पर एकत्रीत होकर निकाला गया। संचलन से पहले मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में संघ के खण्ड कार्यवाहक कालूसिंह चरपोटा ने अपने बौद्धिक में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक ऐसा संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है, साथ ही बताया कि हिन्दू समाज की रक्षा के लिए तत्पर व तैयार रहना एक स्वयं सेवक का काम और कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रथम संघ चालक डॉ केशवराव हेडगेवार ने चार बच्चों के साथ संघ को लेकर चले थे और उनका मुख्य उद्देश्य बिखरे हिन्दू समाज को एकजुट करना था। उन्होंने कहा था कि संघ को समझना है तो दूर से नहीं अपितु संघ के करीब आकर ही संघ को समझा जा सकता है। पथ संचलन में करीब 120 स्वयं सेवक चल रहे थे जो कि थांदला रोड़-उदयगढ़ मुख्य मार्ग से होते हुए धाक फलियां, बड़ा फलियां होकर निकले। ग्रामवासियों व मातृशक्तियों जाह्नवी संजय भाबर, लक्ष्मी दीपा मावी, पार्वती कमलेश कटारा, मंजुला अमलियार, निशा अमलियार, रिया सोनी, कमला परमार, आशा सोलंकी व व्यापारी संघ के मनीष दीक्षित, मुर्तुजा बोहरा, जुजर अली बोहरा, होजेफा बोहरा, आनंद देवल व राज पाल आदि गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। पथ संचलन पूरे गांव में होते हुए पुनः प्राथमिक शाला नौगांवा पर पहुचा जहा पथ संचलन समाप्त हुआ ।
Trending
- मुमुक्षु ललित भंसाली का वरघोड़ा निकला, धर्म सभा हुई
- “स्कूल चले अभियान” के तहत पुलिस अधीक्षक ने बोरकुआं स्कूल में छात्रों से किया संवाद
- कई थानों से फरार चल रहे लूट एवं चोरी के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा
- आगजनी में घर सहित जल गया पूरा सामान, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि खरत ने परिवार को दी खाद्य सामग्री
- भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा फुटतालाब का श्रीहनुमान जयंती महोत्सव
- गुजरात पुलिस ने युवक के साथ की मारपीट, परिजन ने पुलिस को आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की
- किरायेदार की सूचना पुलिस को नहीं देने पर मकान मालिक पर केस दर्ज
- जनजाति विकास मंच ने टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- उदयगढ़ में धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव
- अनाज लेकर आ रही पिकअप पलटी, एक की मौत