करवड़ में निकला पथ संचलन, कदमताल करते निकले स्वयंसेवक

0
  • करवड़। ग्राम करवड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भव्य एवं ऐतिहासिक पथ संचलन निकला जिसमे सेकड़ो स्वयंसेवको ने पथसंचलन में भाग लिया। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक स्वयंसेवक ने मास्क लगा रखा था । पथ संचलन हायर सेकंडरी स्कूल से आरम्भ होता हुआ नगर के विभिन्न मार्गो में होता हुआ स्कूल परिसर में समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत माँ भारती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुई । इसके बाद प्रार्थना, संघ गीत का गायन हुआ।  मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  जिला बोद्धिक प्रमुख शुभम जी पंवार थे। उनके साथ मंच पर तहसील पेटलावद कार्यवाह जगदीश जी निनामा थे। श्री शुभमजी ने बताया की संघ की स्थापना 4 बच्चो के साथ डॉ हेगड़ेवारजी ने की थी। स्वयंसेवकों को उनको मातृभूमि और राष्ट्र के प्रति दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने अखंड भारत, राष्ट्रप्रेम और भारतीय संस्कृति की रक्षा को जीवन का लक्ष्य बनाने की सलाह दी। पथ संचलन में पुलिस चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.