- करवड़। ग्राम करवड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भव्य एवं ऐतिहासिक पथ संचलन निकला जिसमे सेकड़ो स्वयंसेवको ने पथसंचलन में भाग लिया। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक स्वयंसेवक ने मास्क लगा रखा था । पथ संचलन हायर सेकंडरी स्कूल से आरम्भ होता हुआ नगर के विभिन्न मार्गो में होता हुआ स्कूल परिसर में समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया। पथ संचलन की शुरुआत माँ भारती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुई । इसके बाद प्रार्थना, संघ गीत का गायन हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बोद्धिक प्रमुख शुभम जी पंवार थे। उनके साथ मंच पर तहसील पेटलावद कार्यवाह जगदीश जी निनामा थे। श्री शुभमजी ने बताया की संघ की स्थापना 4 बच्चो के साथ डॉ हेगड़ेवारजी ने की थी। स्वयंसेवकों को उनको मातृभूमि और राष्ट्र के प्रति दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने अखंड भारत, राष्ट्रप्रेम और भारतीय संस्कृति की रक्षा को जीवन का लक्ष्य बनाने की सलाह दी। पथ संचलन में पुलिस चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
Trending
- उमरी में पेसा एक्ट के तहत नई ग्राम सभा गठित, सुरपसिंह वास्केल अध्यक्ष चुने गए
- सांसद अनीता चौहान ग्राम बड़ी खट्टाली में व्यापारियों से मिली, स्वदेशी अपनाने की अपील की
- स्वदेशी सिर्फ एक नारा नहीं, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की है नींव : सांसद अनीता चौहान
- नवरात्रि के दौरान ड्रेस कोड में गरबा कर रही महिलाएं
- मुस्लिम कॉलोनी में चोरों का धावा, तीन मकानों के ताले तोड़े
- विधायक सेना पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आम्बुआ–सेजावाड़ा मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-56) का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की रखी मांग
- मप्र शासन लिखा वाहन घर में घुसा, नशे में था वाहन चालक
- महिलाओं ने निकाली भव्य चुनरी कलश यात्रा, गूंजे माता रानी के जयकारे
- सोंडवा मंडल में मां आराधना एवं चुनरी यात्रा निकाली गई
- शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आम्बा पीथनपुर में निकाला पथ संचलन